Poetry

Zindagi ek shatranj Inspirational Hindi Poetry on Life

Inspirational Hindi Poetry on Life


जीवन पर आधारित प्रेरणादायक हिंदी कविता


ज़िन्दगी एक शतरंज


ज़िन्दगी एक शतरंज की बिसात सी चलती रही
किसी के शह पे किसी की मात होती रही

बिछा रखे थे एहसासों के मोहरें
एक राजा को बचाने के लिए
और एक एक कर के
उन मोहरों की ज़िन्दगी कुर्बान होती रही

ये खेल बहुत अलग सा है
कोई न जाने
किस की चाल में क्या छिपा है
दिमाग वाले तो जीत गए और
दिलजलों की हार होती रही

वज़ीर को लगा के वो
बहुत खास है
क्योंकि राजा रहता हमेशा
उसके साथ है
वफ़ा का ज़िक्र चला तो
उस वज़ीर की बात होती रही

राजा हमेशा वज़ीर के पीछे
ही चलता रहा
अपनी जान बचाने वो
उसको ही आगे करता रहा
और वज़ीर इसको ही
साथ समझता रहा
असल जंग जीती उन मोहरो
और प्यादों ने
पर पीछे चलने वालों की जय जयकार
होती रही

नाम गुम  गया कही
उस वज़ीर की वफादारी का
वो तो सिर्फ एक मोहरा था
उस राजा की हुकूमत का
जिसको बचाने के लिए

ऐसे कितनो के अरमानो की बलि चढ़ती रही

जब खेल ख़त्म  हुआ तो
राजा ने था बहुत  कुछ गवाया
पर अपनी जीत के आगे
उसको कुछ भी नज़र न आया
और इस तरह उस जीत के
जशन की रात चलती रही

जिंदगी का खेल भी ऐसा है
कोई खुद के लिए
तो किसी के लिए
मर मिटा है
और सबकी ज़िन्दगी यूँही एक
शतरंज की बिसात सी चलती रही
किसी के शह पे किसी की मात होती रही




अर्चना की रचना  "सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास"












Zindagi ek shatranj Inspirational Hindi Poetry on Life   Zindagi ek shatranj  Inspirational Hindi Poetry on Life Reviewed by Archana7p on November 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.