जीवन पर हिंदी प्रेरक / प्रेरणादायक कविता
उड़ चला है " दिल" थोड़ा और जी लेने को
चंद अधूरी ख्वाहिशें और बिखरे ख्वाब लिए ,उड़ चला है दिल कही दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर लेने को, थोड़ा और जी लेने को
यूं तो मायूस रहा अब तक चाहतों के बोझ तले
पर अब न होगा ये फिर कभी, ये सोच
उड़ चला है दिल कही दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर लेने को, थोड़ा और जी लेने को
जो बीत गया वो कल था, जो आज है वही सब है
धूल जो मुझ पर चढ़ी थी उसे मिटा लेने को
उड़ चला है दिल कही दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर लेने को, थोड़ा और जी लेने को
जिया तो बहुत मगर खुशियां किश्तों में मिली
अब उन किश्तो में कुछ और किश्त जोड़ लेने को
उड़ चला है दिल कही दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर लेने को ,थोड़ा और जी लेने को
एक उमर लग गयी ज़िंदगी की खामियाँ अपनाने को
खुश्क होती ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से मिलवाने को
उड़ चला है दिल कही दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर लेने को, थोड़ा और जी लेने को
थोड़ा और जी लेने को
अर्चना की रचना "सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास"
Ud Chala Hai Dil Thoda Aur Jee Lene Ko Best Hindi motivational poetry On life
Reviewed by Archana7p
on
August 28, 2019
Rating:
No comments: