Poetry

Hindi poetry on Birthday wishes

 Hindi poetry on Birthday wishes




जन्मदिन की शुभकामनाओं पर हिंदी कविता


जन्म दिवस की शुभकामना 



जीवन के इस नव प्रभात का अभिवादन स्वीकार करो
फूलों से महके जीवन का हर क्षण, ये कामना स्वीकार करो

सफलता के पथ पर ऊँचे आयाम पाओ, ये कामना स्वीकार करो
सूरज की आभा सा यश फैले तुम्हारा ,ये कामना स्वीकार करो

खुशियाँ जीवन में हो इतनी के आँचल में न समा सके,ये कामना स्वीकार करो
प्रेम और सौहार्द का जीवन में सौभाग्य मिले,ये कामना स्वीकार करो

विचारों में ऐसी अडिगता हो के जो ठानो वो पाओ ,ये कामना स्वीकार करो
जीवन के कठिन रास्तों पर कभी कदम न लड़खड़ाये , ये कामना स्वीकार करो

हृदय में उदारता और करुणा का सागर हो ,ये कामना स्वीकार करो
मेरी इस कविता से मैं तुमको सदा याद आती रहूँ ,ये कामना स्वीकार करो



अर्चना की रचना  "सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास"



Hindi poetry on Birthday wishes  Hindi poetry on Birthday wishes Reviewed by Archana7p on September 19, 2019 Rating: 5

2 comments:

Powered by Blogger.