Poetry

Zindagi ka Upkar Hindi poetry On life

Hindi poetry On life


हिंदी कविता जीवन पर


ज़िन्दगी का उपकार 



अपने कल की चिंता में
मैं आज को जीना भूल गया
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
मैं उसको   जीना भूल गया
खूब गवाया मैंने चिंता करके
जो मुझे नहीं मिला उसका गम कर के
अपने कल की चिंता में
मैं अपनी चिंता भूल गया
ज़िन्दगी  बहुत खूबसूरत है
मैं उसको जीना भूल गया

जब तक मैं आज़ाद बच्चा था
मुझे तेरी परवाह न रहती थी
सब रहते थे मेरी चिंता को
मुझे तेरी चिंता न रहती थी
पर जब मैं  बड़ा हुआ
कॉलेज और किताबों में खो गया
पैर ज़माने की होड़ में अपना
आज़ाद बचपन भूल गया
ज़िन्दगी  बहुत खूबसूरत है
मैं उसको जीना भूल गया


जब कभी अपनी बालकनी में
मैं एक प्याला चाय ले के बैठता हूँ
तेरी खूबसूरती  देख कर
अपना दिल दे बैठता हूँ
 सारी चिंता भूल  जब मैं
जब तुझको महसूस करता हूँ
तू मुझको धूली धुली  सी लगती है
जैसी नयी पोशाक  में कोई प्यारी
सी बच्ची लगती है
तेरी मासूमियत देख के
मैं सारी चिंता भूल गया
ज़िन्दगी  बहुत खूबसूरत है
मैं उसको जीना भूल गया


क्या मिला मुझे तुझसे जुदा हो के
जो नहीं है मेरे वश में उस कल
की चिंता कर के
 रोज़ गवाया मैंने  तुझे हर
चाँद रातों में
जब मैं ऑफिस  से आता था
और थक कर सो जाता था
कभी न सोचा मैंने
तेरे साथ भी थोड़ा वख्त
गुजारूं
तू भी तो अकेली पड़ गयी
होगी मुझ बिन
तेरे साथ भी थोड़ी गुफ्तगू कर लूँ
कुछ तुझ से सुनूँ , कुछ अपने दिल की
कह लूँ
कभी तेरा हाथ थाम
इन चिंताओं से किनारा कर लूँ
तू  मुझे अच्छे दोस्त की तरह
हर बार माफ़ कर देती है
तेरा बड़प्पन देख कर
मैं सारी  चिंता भूल गया
ज़िन्दगी   बहुत खूबसूरत है
मैं उसको जीना भूल गया


ठंडी हवा के झोंके सी
तू मुझको राहत देती है
एक माँ के तरह तू मुझे
अपने गोद  में सुला लेती है
नींद में ही  सही मैं तुझको
जी भर जी लेता हूँ
तेरा उपकारी हूँ मैं
जो कुछ वख्त के लिए ही सही
मैं अपनी सारी चिंता भूल गया
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
मैं उसको   जीना भूल गया

कुछ वख्त गुज़ार कर तेरे साथ
मैं फिर इन्ही चिंताओं में
घिर  जाता हूँ
और यही कहता रहता हूँ
अपने कल की चिंता में
मैं आज को जीना भूल गया
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
मैं उसको   जीना भूल गया



अर्चना की रचना  "सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास" 





















Zindagi ka Upkar Hindi poetry On life Zindagi ka Upkar  Hindi poetry On life Reviewed by Archana7p on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.